सलमान खान ने अपने 35 सालों के करियर में कई हीरोइनों साथ रोमांस किया है. उनमें कई आज भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं, तो कई सालों से गायब हैं.
आज हम पर्दे से सालों से गायब एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें सबसे पहले बात रंभा की. फिल्म 'जुड़वां' में वो सलमान के साथ दिखी थीं. शादी के बाद उन्होंने अपने परिवार को संभालना बेहतर समझा.
फिल्म 'रेडी' में सलमान खान संग नजर आईं एक्ट्रेस असिन अपनी शादी के बाद से फिल्मी पर्दे से नदारत हैं. असिन अपने बच्चों और परिवार पर ध्यान दे रही हैं.
डांसर डेजी शाह ने फिल्म 'जय हो' में सलमान खान के साथ रोमांस किया था. बाद में वो 'रेस 3' में एक्टर की बहन बनीं नजर आईं. अब डेजी को कभी-कभार म्यूजिक वीडियो और पार्टियों में देखा जाता है.
फिल्म 'वीर' में सलमान खान संग नजर आईं एक्ट्रेस जरीन खान का करियर कुछ खास नहीं रहा. पंजाबी, तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी जरीन ने काम किया है. लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली. पिछली बार उन्हें 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' फिल्म में देखा गया था.
याद है जब सलमान खान ऐश्वर्या राय की हमशक्ल लेकर आए थे? एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली और वो अचानक से पर्दे से गायब हो गई थीं. फिल्म 'लव यू लोकांत्र' से उन्होंने कमबैक किया था, जो फेल हो गया.
फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान संग नजर आईं एक्ट्रेस भूमिका चावला जल्द ही एक्टर संग उनकी नई फिल्म में नजर आएंगी. भूमिका कई सालों से बड़े पर्दे से गायब थीं.
फिल्म 'वॉन्टेड' में नजर आईं आयेशा टाकिया का करियर भी छोटा ही रहा. 'मोड़' के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया. अब वो अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं.
फिल्म 'बागी' से नगमा ने सलमान संग अपना डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा में अपना नाम बनाया. साथ ही विवादों में भी जगह पाई. 2015 के बाद से नगमा बड़े पर्दे से गायब हैं. उन्होंने राजनीति में कदम रखा था.