फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
खतरों के खिलाड़ी 13 में फिल्म और टीवी जगत के नामी चेहरे पार्टिसिपेट करेंगे. डेजी शाह भी अपने डर का सामना करेंगी.
टीवी पर डेजी शाह का डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. वे शिव ठाकरे से डबल अमाउंट ले रही हैं.
चर्चा है सलमान की हीरोइन को हर एपिसोड के 15 लाख दिए जा रहे हैं. इसी के साथ वे सीजन 13 की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली सेलेब्रिटी हैं.
डेजी के करियर को स्टंट शो से बड़ा फायदा मिल सकता है. फैंस उनकी टीवी पर एंट्री से खुश हैं.
डेजी ने सलमान खान की फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ना ही वो फिल्म चली और ना एक्ट्रेस की बाकी फिल्में.
फ्लॉप फिल्मी करियर को नया मोड़ देने की अब एक्ट्रेस ने ठानी है. तभी वे रोहित शेट्टी के शो में आई हैं.
डेजी शो में ग्लैमर का तड़का दिखाएंगी. फैंस को उन्हें शो के अंदर और करीब से जानने का मौका मिलेगा.
खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं. मई के दूसरे हफ्ते से शूटिंग शुरू होगी.
चैनल पर ये शो 17 जुलाई से ऑनएयर होगा. रोहित शेट्टी का ये शो हर बार टीआरपी में टॉप पर रहता है.