26 Jan, 2023
जिसके प्यार में कभी 'पागल' थे सलमान, आज इतनी बदल गई वो हीरोइन
भूमिका चावला को पहचाना?
2003 में फिल्म आई थी तेरे नाम. इसमें सलमान खान और भूमिका चावला की जोड़ी बनी थी. सलमान भूमिका के प्यार में पागलखाने तक चले गए थे.
सलमान की ये हीरोइन अब काफी बदल गई है. एक्ट्रेस को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया.
कैजुअल वियर और नो मेकअप लुक में भूमिका को देख कोई भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाए.
भूमिका चावला ने पैपराजी को देख स्माइल करते हुए पोज दिए. वे कम ही स्पॉट की जाती हैं.
बीते सालों में भूमिका काफी बदल गई हैं. वे सिंपल रहना ज्यादा पसंद करती हैं.
हिंदी फिल्मों में तो भूमिका का सिक्का नहीं चला. वे साउथ की मूवीज में नजर आती हैं.
साउथ सिनेमा में भूमिका अच्छा कर रही हैं. भूमिका ज्यादातर नॉन ग्लैमरस रोल्स में दिखती हैं.
भूमिका चावला की सलमान खान संग जोड़ी काफी पसंद की गई. भूमिका सलमान की किसी का भाई किसी की जान में दिखेंगी.
भूमिका को बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती, किलर स्माइल की वजह से जाना गया. वे सबकी फेवरेट रहीं.
ये भी देखें
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
58 की उम्र में कुंवारे सलमान, अधूरी रही लव स्टोरी? बोले- अभी तक नहीं हुआ सच्चा प्यार...
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही