बॉबी देओल लंबे समय तक इंड्स्ट्री से गायब रहे, लेकिन फिर सलमान की 'रेस 3' से उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया. फिल्म भले ही फ्लॉप हुई, लेकिन उनका जादू फिल्मों में फिर से चल पड़ा.
बॉबी ने अब इंडस्ट्री में अपने कमबैक का क्रेडिट सलमान खान को दिया है. उनका मानना है कि सलमान की वजह से ही उनके करियर को पुनर्जन्म मिला है.
बॉबी ने जागरण को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे सलमान ने उन्हें रेस 3 में कास्ट किया, जिसके बाद से ही उन्हें फिल्में-सीरीज मिलने लगीं. उन्होंने 'प्लेयर्स', 'थैंक्यू', 'एनिमल' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
वो बताते हैं, "मैं जिंदगी भर सलमान का शुक्रगुजार रहूंगा. एक दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और बोले मामू शर्ट उतारेगा, तो मैंने कहा कि मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं और इस तरह मुझे 'रेस 3' मिली."
"मैंने लंबे समय तक काम नहीं किया था, इसलिए यंगस्टर्स मुझे इतना नहीं जानते. लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं सलमान खान की फिल्म में काम करूंगा तो करोड़ों लोग मुझे देखेंगे."
"वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई पर उसके बाद लोग मुझे जानने लगे. इसी वजह से मुझे 'हाउसफुल 4' मिली."
"मैं फिर भी खुश नहीं था क्योंकि मुझे चेलैंजिंग रोल करने थे ताकि मैं खुद को साबित कर सकूं. इसके बाद मुझे 'क्लास ऑफ 83' मिली और फिर 'आश्रम' जिसने मेरे करियर को एक नई शुरुआत दी."
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 83' में बॉबी ने एडीजीपी विजय सिंह का रोल प्ले किया था. वहीं प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'आश्रम' में उन्होंने काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाया था.
बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बरसात' से की थी. कई सालों तक फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' से वापसी की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो बॉबी जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे.