13 Jun 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते अरहान खान के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' में शाहरुख खान के हमशक्ल रिजवान खान मेहमान बनकर आए.
शो में रिजवान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर कैसे उन्हें शाहरुख के हमशक्ल के रूप में काम करने का मौका मिला.
उन्होंने कहा- मुझे फोन आया कि आपका शूट है शाहरुख सर के साथ. पहले तो मैं डरा हुआ था. वो मुझे मेरे नाम से जानते हैं.
'पहली बार मुझे मोहब्बतें फिल्म में काम करने का मौका मिला था. मैंने बहुत छोटे-छोटे रोल किए. वो वॉयलन वाला सीन मेरा है उसमें.'
'जब शाहरुख सर गुलाब दे रहे हैं वो मेरा सीन है. चक दे इंडिया में शाहरुख सर जो हॉकी खिला रहे हैं, भाग रहे हैं, उस पूरे सीन में मैं ही हूं. मैंने उनके साथ बहुत विज्ञापन किए हैं. '
'उनका हर एक स्टाफ मुझे जानता है. मैं इवेंट में जाता हूं तो लोग मुझे इतनी एहमियत देते हैं और घर पर जाता हूं, तो झाड़ू मारता हूं. '
इस पॉडकास्ट में रिजवान ने सलमान खान की दरियादिली का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा- कोविड-19 महामारी के दौरान मेरे पास कोई काम नहीं था.
'मेरी वाइफ प्रेग्नेंट थी. जिंदगी गुजारने के लिए घर का सामान बेचना पड़ा. ऐसी मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने पैसे देकर हमारी मदद की.'