एक वक्त था जब 90s के पॉपुलर एक्टर अमन वर्मा टीवी पर राज करते थे. उन्होंने ‘शांति’, ‘रिश्ते’, ‘महाभारत कथा’ और 'खुल जा सिम सिम' जैसे कई शोज से दर्शकों का दिल जीता था.
सलमान ने की एक्टर की मदद
पर 2005 में एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद वह विवादों में घिर गए. एक्टर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा और उनके करियर पर ब्रेक सा लग गया.
वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बीते कल पर बात की. अमन ने कहा कि फेक स्टिंग ऑपरेशन के चलते जब वो मुसीबत में फंसे, तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया.
टीवी इंडस्ट्री के किसी भी कलाकार ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया. जब हर कोई अमन को गलत समझ रहा था, उस वक्त गोविंदा, सलमान खान और संजय दत्त ने उनकी मदद की.
अमन बताते हैं, 'मैंने सलमान खान से मिलकर उन्हें पूरा सच बताया. सलमान ने कहा जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी होगी, मुझे बताना मैं आ जाउंगा. '
सलमान के साथ संजय दत्त और गोविंदा ने भी एक्टर का साथ दिया. तीनों बॉलीवुड स्टार के साथ जब अमन की फोटो वायरल हुई, तो लोगों ने उनसे बात करनी शुरू की.
इसके बाद धीरे-धीरे अमन को काम मिलना शुरू हुआ. पर अब उन्हें ज्यादातर निगेटिव रोल ऑफर हो रहे थे. वो 2015 में ‘बिग बॉस 9’ का हिस्सा भी बने थे, पर जल्द ही शो से बाहर आ गए.
इन दिनों अमन स्टार भारत के शो 'धीरे-धीरे से' में भानु शास्त्री की भूमिका निभा रहे हैं.
अमन का कहना है कि सलमान, गोविंदा और संजय दत्त की वजह से उनके करियर को नई उड़ान मिली है.