जब ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में थे राहुल रॉय, सलमान ने भरा बिल, एक्टर बोले- वो असली हीरो

15 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान की दरियादिली के किस्से किसी से छिपे नही हैं. जब भी कोई स्टार तकलीफ में होता है, तो बॉलीवुड के दबंग खान सबसे पहले मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं. 

सुपरहीरो हैं सलमान

अब आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ने सलमान के स्वीट जेस्चर की तारीफ की है और बताया कि जब उन्हें 2020 में ब्रेन स्ट्रोक आया था, तो सलमान ने मसीहा बनकर उनकी मदद की. 

बता दें कि राहुल रॉय जब अपनी फिल्म LAC - Live the Battle in Kargil की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद करीब देढ़ महीने तक राहुल रॉय को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.

राहुल रॉय के मुश्किल समय में सलमान उनके मददगार बने. सलमान ने हॉस्पिटल के सभी बिल्स चुकाए. अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राहुल रॉय की बहन प्रियंका रॉय ने दबंग खान की दरियादिली का किस्सा साझा किया. 

प्रियंका रॉय ने बताया कि सलमान खान ने बुरे समय में उनके परिवार की मदद की थी. इसके लिए उन्होंने दबंग खान को थैंक्यू कहते हुए उन्हें रियल हीरो बताया. प्रियंका ने कहा कि सलमान ने फरवरी में खुद से ही उनके भाई की मदद की. 

प्रियंका ने कहा कि सलमान खान ने कभी भी मीडिया में इस बात का जिक्र नहीं किया. सलमान के इस जेस्चर ने उनका दिल जीत लिया. 

उन्होंने ये भी बताया कि उन लोगों ने सलमान से मदद नहीं मांगी थी, लेकिन जब एक्टर को पता चला, तो वो खुद ही मदद के लिए आगे आए. प्रियंका ने कहा- सलमान सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ के स्टार हैं. 

राहुल ने आगे कहा- सलमान के लिए हर कोई बोलता है, वो ऐसा है...वैसा है, लेकिन मेरे लिए वो बहुत अच्छा इंसान है. 

राहुल रॉय की बात करें तो सिनेमा की दुनिया में उनका बड़ा नाम है. उन्होंने आशिकी, प्यार का साया, बारिश समेत कई फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें जी5 की फिल्म Cabaret में देखा गया था.