सलमान खान पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को कितना पसंद करते हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. एक्टर ने शहनाज को बॉलीवुड में लॉन्च किया है.
पिछले दिनों सलमान ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह दी थी.
जबसे सलमान ने एक्ट्रेस को ये सलाह दी, कई लोग दबंग खान के साथ शहनाज का नाम जोड़ने लगे थे. दोनों को लिंकअप किया जा रहा था. इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
एक इंटरव्यू में शहनाज का जिक्र होने पर सलमान ने कहा- सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. मुझे यकीन है वो भी शहनाज को मूव ऑन देखना चाहेंगे.
ये नहीं कि उनकी शादी हो जाए, बच्चे हो जाए. अभी नहीं, बहुत टाइम है. लेकिन सिडनाज से बाहर आना होगा. सिडनाज उस पर (शहनाज) काफी हावी हो रहा था. वो बेचारी बच्ची टूट रही थी.
सलमान ने आगे कहा- इसलिए मैंने शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह दी थी. पर इसका ये मतलब नहीं कि मैं ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन बोल रहा हूं. (हंसते हुए)
सलमान ने अपना स्टैंड क्लियर कर लिया. वैसे एक्टर का शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह देना सिडनाज फैंस को रास नहीं आया था. उन्होंने सलमान को ट्रोल किया था.
शहनाज और सिद्धार्थ दोनों बिग बॉस 13 में मिले थे. उनके बीच की जादुई केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता था. दोनों के रिलेशन में रहने की खबरें थीं.
सिद्धार्थ की मौत के काफी समय बाद शहनाज की लाइफ अब बैक टू नॉर्मल हो गई है. उनका नाम लोग एक्टर राघव जुयाल के साथ भी जोड़ रहे हैं.