11 Aug 2025
Photo: X/@BeingSalmanKhan
बॉलीवुड के कई सितारों का आईपीएल में बड़ा इन्वेस्टमेंट रहा है. शाहरुख, जूही और प्रीति जिंटा की टीमें आईपीएल में धूम मचाती हुई नजर आती हैं.
Photo: X/@KKRiders
वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का इंट्रेस्ट भी क्रिकेट में काफी है. अक्सर ही वो आईपीएल के बारे में ट्वीट करते रहते हैं.
Photo: X/@BeingSalmanKhan
हालांकि सलमान खान किसी आईपीएल टीम के मालिक नहीं हैं, ना ही किसी टीम में उन्होंने इन्वेस्टमेंट किया है. लेकिन एक्टर ने एक दिलचस्प खुलासा किया.
Photo: X/@BeingSalmanKhan
दरअसल एक्टर हाल ही में मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग के सीजन 3 की ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दिए. इस इवेंट में सलमान अपने छोटे भाई सोहेल खान के लिए पहुंचे थे.
Photo: X/@BeingSalmanKhan
सोहेल खान पैडल लीग की नई टीम खान टाइगर्स के मालिक हैं. इवेंट के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी IPL में एक टीम खरीदने के बारे में सोचा था? इस सलमान ने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया.
Photo: X/@BeingSalmanKhan
सलमान खान ने कहा, 'अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं. हमें बहुत पहले एक टीम का ऑफर मिला था, लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया.'
Photo: X/@BeingSalmanKhan
'हमें उस फैसले पर पछतावा नहीं है. हम इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) से खुश हैं. यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट... गली क्रिकेट... बड़ी लीग हमारे लिए नहीं हैं, हमारे लिए यही बेहतर है.'
Photo: X/@BeingSalmanKhan
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर थी. बॉक्स ऑफिस पर ये ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. अब सलमान खान वॉर ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे.
Photo: X/@BeingSalmanKhan