17 जून से JioCinema पर बिग बॉस ओटीटी 2 का आगाज होने वाला है. सलमान खान पूरे टशन के साथ शो होस्ट करने के लिए रेडी हैं.
सलमान को आया गुस्सा
JioCinema के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शो के प्रोमो शेयर किए जाने लगे हैं. एक प्रोमो में शो के सेट पर मीडिया जर्नलिस्ट के साथ सनी लियोनी बैठी हुई नजर आईं.
शो की फीमेल कंटेस्टेंट मंच पर पहुंचती है, जिनका पूरा चेहरा रिवील नहीं किया गया है. उनसे पत्रकार सवाल-जवाब करना शुरू करते हैं.
सलमान कहते हैं, 'सही गलत किसी को जानना नहीं है. रूल-रूल होता है.' इसके बाद वो कंटेस्टेंट कहती है कि 'मैं टीम से माफी मांगी मांगती हूं.'
ये सुनते ही सलमान को गुस्सा आता है और वो कहते हैं कि 'मुझे शर्मिंदा मत करो. अगर कह दिया कि ओवर मतलब ओवर.'
प्रोमो देखने के बाद कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी हैं.
सोचने वाली बात है कि शो में एंट्री लेते ही ऐसा क्या हुआ, जो सलमान को इतना गुस्सा आ गया. इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको शो देखना होगा.
बिग बॉस ओटीटी 2 जियोसिनेमा पर रात 9 बजे स्ट्रीम होगा.