9 Mar 2024
Credit: Instagram
कई बार ऐसा होता है जब सेलेब्स को फैन्स पर गुस्सा करते देखा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में वो एक शख्स पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं. असल में हुआ ये एक फैन ने बगल में चलते सलमान खान का चुपके से फोन पर वीडियो बना लिया.
जब सलमान की नजर उस पर पड़ी, तो वो उस पर भड़क गए और उससे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा.
भाईजान ने कहा कि 'अपना फोन बंद करो, मैंने कहा अपना फोन बंद करो डिलीट करो इसे.'
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ शेयर किया जा रहा है, जिस पर सलमान के फैंस रिएक्ट किये बिना रह पाए.
सलमान के फैन ने लिखा- पहले लोग इस तरह का काम करते हैं. इसके बाद फिर सेलेब्स को गलत कहते हैं. दूसरे ने कहा कि बहुत गलत हरकत है ये.
कई सारे फैंस का कहना है कि सलमान का रिएक्शन एकदम ठीक था. इस तरह के लोगों को ऐसे ही ट्रीट करना चाहिए.