सलमान से नाराज हैं उनकी 'गर्लफ्रेंड'! देखें VIDEO

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Yogen Shah Instagram 26th October 2021

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ; का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च हुआ. इसी दिन उनके जीजा और को-एक्टर आयुष शर्मा का बर्थडे बैश भी था. 

हालांकि दो खुशी के मौकों के बावजूद सलमान के लिए एक मोमेंट ऐसा आया जब उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर साथ होने के बजाय दूर-दूर नजर आईं. 


दरअसल, 25 अक्टूबर को आयुष शर्मा के बर्थडे बैश पर सलमान और यूलिया एक ही कार में एक साथ पहुंचे. 

सलमान गाड़ी से पहले उतरे और पैपराजी को पोज देते नजर आए, फिर यूलिया कार से उतरीं और सीधे अपार्टमेंट की ओर चल पड़ीं. 

सलमान को उम्मीद थी कि वह यूलिया के साथ दो-चार तस्वीरें पैपराजी को देंगे. पर यूलिया सलमान को इग्नोर कर अंदर चली गईं.

वीड‍ियो में देख सकते हैं कैसे यूलिया कार से उतरती हैं और सीधे निकल जाती हैं. सलमान उन्हें ताकते रह जाते हैं. 

Video Credit: bollywoodpap Instagram

वह पीछे मुड़कर यूलिया के इस बिहेवियर को देखते भी हैं. पर कहें तो क्या कहें. बस इतना कहते हैं, 'मैडम को जाने दो'. 

यूलिया का सलमान के प्रति ये बर्ताव उनकी नाराजगी है या फिर कुछ और? सोशल मीड‍िया यूजर्स गॉस‍िप करने लगे.

सलमान ने आयुष के साथ भी पोज दिए. दोनों एक्टर्स 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' में आमने-सामने नजर आएंगे. 

आयुष के बर्थडे बैश में संगीता बिजलानी, पुलकित सम्राट, महेश मांजरेकर, जेनेलिया डिसूजा समेत कई सितारे पहुंचे 

आयुष की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. आयुष पहली बार निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...