बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान को मिली मोटी फीस, 3 महीने के चार्ज किए 150 करोड़?

24 July 2025

Photo: Instagram @beingsalmankhan

बस 1 महीने का इंतजार और... फिर फैंस अपने फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस 19 को देख पाएंगे. इस बार ये शो हटके होने वाला है.

सलमान की फीस का खुलासा

Photo: Yogen Shah

जानकारी के मुताबिक, सलमान जल्द शो का प्रोमो शूट करेंगे. हर बार की तरह वो ही सीजन 19 को तीन महीने के लिए होस्ट करेंगे.

Photo: Instagram @colorstv

उनकी फीस को लेकर अपडेट सामने आया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को हैवी अमाउंट दिया गया है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि सलमान खान 120-150 करोड़ के बीच अपकमिंग सीजन के लिए चार्ज कर रहे हैं.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

वो 15 हफ्तों के लिए शो को होस्ट करेंगे. हर हफ्ते की उनकी फीस 8-10 करोड़ के आसपास होगी. वो वीकेंड का वार ही शूट करते हैं.

Photo: Yogen Shah

ये भी सुनने को मिला है कि शो को डिजिटल फर्स्ट प्रायोरिटी पर रखा गया है. पहले ये ओटीटी पर स्ट्रीम होगा. फिर टीवी पर आएगा.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 3 इससे पहले होस्ट किया था. जानकारी के मुताबिक, उस सीजन के लिए उन्होंने 96 करोड़ फीस ली थी.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

वहीं बिग बॉस 18 के लिए सलमान की फीस 250 करोड़ और सीजन 17 के लिए 200 करोड़ बताई गई थी. हालांकि फीस के आंकड़ों की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

Photo: Instagram @netflix_in

चर्चा ये भी है कि सीजन 19 को 3 महीन तक सलमान होस्ट करेंगे. फिर दूसरे सेलेब्स शो को 2 महीने और होस्ट करेंगे. ये सीजन 5 महीने का हो सकता है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan