कथावाचक से इरिटेट हुए सलमान! शादी-बच्चों पर किया कमेंट, बोले- पीछे पड़े हो...

7 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस का धमाकेदार आगाज हो चुका है. 18वें सीजन को इसके 18 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. शो का 19वां कंटेस्टेंट गधराज है.

सलमान से शादी पर सवाल

रियलिटी शो में टीवी,फिल्मों, सोशल मीडिया और यूट्यूब की दुनिया के सितारे पहुंचे. नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, हेमा शर्मा, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा शो का हिस्सा हैं.

प्रीमियर नाइट को यादगार बनाने सेट पर मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी पहुंचे थे. वो कंटेस्टेंट्स और सलमान से बार-बार शादी की बात करते दिखे.

लेकिन शो में एक पल ऐसा आया जब सलमान भी शादी का सवाल सुन इरिटेट हो गए. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य की शादी पर ही कमेंट कर डाला.

स्टेज पर तजिंदर बग्गा, नायरा बनर्जी, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन मौजूद थे. अनिरुद्धाचार्य ने यहां नायरा, तेजिंदर के बाद चुम से शादी का सवाल किया.

तब सलमान ने कहा- अरे यार, तुम सबके विवाह के पीछे पड़े हो. आपका हो गया तो इसका मतलब कि आप...मुझे लग रहा है इनकी शादी मुश्किल चल रही है.

ये सबको शादी में फंसाने के चक्कर में हैं. ये दिखा रहे हैं मैं शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं. लेकिन नाखुश लग रहा है ये आदमी.

हम सबको फंसाना चाहते हो आप. लेकिन मैं आपके झांसे में नहीं आने वाला हूं. मैं नहीं फंसने वाला हूं.

अनिरुद्धाचार्य ये सब सुनकर बस हंसते हुए दिखे. उन्होंने कहा- हम चाहते हैं सबका घर बस जाए. सब लोग खुश रहें.