सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए सलमान, बोले- हमारे बहुत करीब थे...

29 Mar 2024

Credit: Yogen Shah 

गुरुवार रात मुंबई में अरबाज खान की फिल्म 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग रखी गई.

भावुक हुए सलमान 

फिल्म स्क्रीनिंग पर खान खानदान के अलावा कई टेलीविजन-बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की.

इवेंट में सलमान खान भाई अरबाज खान को सपोर्ट करने पहुंचे और उन्होंने फैंस से फिल्म देखने के लिए कहा. 

रवीना टंडन स्टारर फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं. 

सलमान से जब सतीश कौशिक के बारे में बात की गई, तो वो भावुक होते नजर आए.

दिवंगत एक्टर की इंसानियत और काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 'सतीश जी हमारे बड़े ही क्लोज थे.'

'सबसे बड़ी बात ये है कि अपनी डेथ से पहले उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिये थे. वो किसी का भाई किसी की जान में भी थे.' 

बता दें कि 2022 में 'पटना शुक्ला' की शूटिंग पूरी करने के बाद सतीश कौशिक ने सलमान और अरबाज के साथ एक ग्रुप फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खुश दिख रहे थे. 

विवेक बुडाकोटी के निर्देशन में बनी फिल्म पटना शुक्ला 29 मार्च को Disney+Hotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है.