सलमान ने कंगना संग किया फ्लर्ट, तो शरमाईं 'धाकड़ क्वीन', बोलीं- आप जितना हैंडसम...

22 OCT 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जमकर क्लास लगाई.

कंगना संग सलान का फ्लर्ट

वीकेंड का वार एपिसोड के पहले दिन कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत को प्रमोट करने शो में पहुंचे.

अब रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड की धाकड़ हीरोइन कंगना रनौत, बिग बॉस 17 के मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगी. वो अपनी फिल्म तेजस को प्रमोट करेंगी. 

कंगना रनौत और सलमान खान का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं, तो कईयों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. 

प्रोमो में धाकड़ कंगना और सलमान एक दूसरे संग मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग मस्ती में फ्लर्ट भी करते दिखे. 

प्रोमो की शुरुआत कंगना रनौत से होती है. वो सलमान खान की मिमिक्री करते हुए शो को होस्ट करती हैं. तभी पीछे से दबंग खान आ जाते हैं और कंगना उन्हें देखकर चौंक जाती हैं. इसके बाद सलमान शो में कंगना का वेलकम करते हैं.

सलमान कंगना से पूछते हैं- अगर आपसे कोई फ्लर्ट करता है तो आप क्या करती हैं? इसपर एक्ट्रेस कहती हैं- अगर फ्लर्ट करने वाला आप जितना हैंडसम हो तो दिल से काम लूंगी. 

कंगना सलमान से कहती हैं कि वो उन्हें अपने फ्लर्टिंग स्किल्स दिखाएं. वो सलमान से कहती हैं- आपका चार्म लड़कियां देखना चाहेंगी. 

सलमान आगे कंगना से फ्लर्ट करते हुए कहते हैं- बड़ी खूबसूरत लग रही हो. अगले 10 साल बाद क्या कर रही हो? ये सुनकर कंगना हंसने लगती हैं. 

इसके बाद दोनों डांस भी करते हैं. सलमान और कंगना को एक साथ ये मस्ती करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.