1 महीने से थी सलमान के घर पर नजर, फार्म हाउस पर हमले की थी साजिश

15 April 2024

Credit: Social Media

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके घर के बाहर रविवार सुबह बदमाशों में हमला कर दिया था. 

फायरिंग मामले में अपडेट

दो बाइकसवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. इसके निशान उनके घर की दीवारों पर हैं, वहीं शेल उनकी बालकनी तक में गिरे थे.

लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि सलमान के घर फायरिंग पहले से तय की गई साजिश थी. 

हमलावर घटना के एक महीने पहले से ही पनवेल में मकान लेकर किराए पर रह रहे थे. 

सूत्रों की माने तो, बदमाशों ने सलमान खान के घर और गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी यानी पड़ताल भी की थी. 

पुलिस को इस बात का भी शक है कि हमले की साजिश पहले सलमान खान के फार्महाउस की थी. 

क्योंकि बदमाशों ने घर पनवेल में किराए पर लिया था, जहां सलमान का फार्महाउस है. एक्टर अक्सर ही वहां टाइम स्पेंड करते हैं. 

पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. फिलहाल एक्टर की सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है. 

हालांकि इन सब से अलग सलमान खान ने साफ कह दिया कि वो काम छोड़कर घर पर नहीं बैठेंगे, ना ही प्रोफेशनली कोई नुकसान होने देंगे.