56 की उम्र में अरबाज ने की दूसरी शादी, भाई के निकाह पर सलमान का तंज! बोले- अगर सुनता तो...

29 Jan 2024

Credit: Arbaaz Khan

बिग बॉस 17 का फिनाले काफी ग्रैंड अंदाज में हुआ. शो के फिनाले में कई सेलिब्रिटी स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से रौनक बढ़ाई. 

अरबाज की शादी पर सलमान का तंज!

फिनाले नाइट में सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने भी खूब रंग जमाया. भारती संग सोहेल की मस्ती-मजाक को सभी ने काफी एन्जॉय किया. 

कॉमेडियन भारती सिंह ने अरबाज को देखकर उन्हें दूसरी शादी को लेकर चिढ़ाना शुरू कर दिया. भारती ने अरबाज से शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया?

भारती सिंह की शिकायत पर अरबाज खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो उन्हें नेक्स्ट शादी में बुलाएंगे, लेकिन अपनी नहीं, किसी और की.

भारती और अरबाज की खट्टी-मीठी बातों ने फिनाले नाइट का समा बांध दिया. दोनों के मस्ती-मजाक को सभी ने काफी एन्जॉय किया. 

इसके बाद भारती सिंह ने सलमान से भाई अरबाज की दूसरी शादी पर सवाल किया. सलमान ने भी भाई की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

भाई अरबाज की शादियों पर तंज कसते हुए सलमान खान ने कहा- अरबाज सुनता नहीं किसी की, अगर सुनता तो...

सलमान खान की बात करें तो उन्होंने अपने स्वैग से बिग बॉस की होस्टिंग में चार चांद लगा दिए. सलमान के स्टाइल के फैंस भी मुरीद हो गए.