सोमवार को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फिल्म से जुड़े लगभग सभी सितारों ने शिरकत की.
सलमान खान टाई एंड डाई ब्लैक कार्गो जींस के साथ सॉलिड ब्लैक शर्ट में दिखाई दिए. उनका स्वैग जबरदस्त था. इस लुक में एक्टर बेहद डैशिंग लग रहे थे.
फिल्म में सलमान की लव इंटरेस्ट और लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी येलो गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस खुले बाल-मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था.
Pic Credit: Getty Imagesबात करें शहनाज गिल की तो, ऑल ब्लैक लुक में एक्ट्रेस का अंदाज काफी बेबाक नजर आया. उन्होंने ब्लैक कॉर्सेट टॉप के साथ ब्लेजर और टाइट्स टीम अप किया था और एक छोटा सा लग्जरी पर्स कैरी किया था.
Pic Credit: Getty Imagesपलक तिवारी इस इवेंट में बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की मिनी स्कर्ट और टॉप पहनी थी. इसके साथ गोल्डन कलर के बेल्ट को मैच किया था.
Pic Credit: Getty Imagesसिद्धार्थ निगम भी इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुए. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक पैंट टीम अप किया था. वहीं ब्लैक शेड्स और स्नीकर्स से लुक को कम्प्लीट किया.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं बात करें साउथ स्टार जगपति बाबू की तो, एक्टर सॉल्ट एंड पेपर लुक में काफी डैशिंग लगे. उन्होंने ब्लू ब्लेजर के साथ, व्हाइट शर्ट और लाइट ब्लू जींस टीम अप किया था.
एक्ट्रेस भूमिका चावला सालों बाद सलमान के साथ इस फिल्म में काम कर रही हैं. वो मल्टी-कलर प्रिंटेड गाउन में नजर आईं. उनका अंदाज बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत था.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर फरहाद सामजी, राघव जुयाल, सुखबीर, जस्सी गिल भी मौजूद रहे. वहीं साउथ हीरो वेंकटेश की कमी सबको खली.
Pic Credit: Getty Images