सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. भाईजान की मूवी ने दिवाली पर बड़ा धमाका कर दिया है.
टाइगर 3 देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सलमान की फिल्म के लिए फैंस क्रेजी हो रहे हैं.
दिवाली के खास मौके पर सलमान खान के फैंस थिएटर के बाहर ढोल नगाड़े लेकर पहुंच गए हैं और जमकर डांस कर करके जश्न मना रहे हैं.
थिएटर्स के बाहर फैंस 'भाईजान' के नाम के नारे लगाते भी दिखे. फैंस त्योहार की तरह टाइगर 3 को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में आपको सलमान खान के कई फैंस टाइगर की तरह गले में स्कार्फ पहने भी दिख जाएंगे. भाईजान के कुछ फैंस उनके पोस्टर के साथ केक काटते भी दिखाई दिए.
फैंस टाइगर 3 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं, जो देश भक्ति की भावना से भरपूर है. फिल्म में सलमान के एक्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है. उन्हें फिल्म का सॉल बताया जा रहा है.
थिएटर से वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो देख फैंस सीट से खड़े हो गए और डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए.
दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ने त्योहार के जश्न को डबल कर दिया है. फैंस के लिए ये सबसे ग्रैंड दिवाली गिफ्ट है.
मनीष शर्मा की डायरेक्शन में बनी टाइगर 3 में कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं. इमरान हाशमी इस बार विलेन बने हैं. तो आप जा रहे हैं ना Tiger 3 देखने?