चेहरे पर थकान, डांस करने में बुरा हाल, सलमान खान को क्या हुआ? Video

03 OCT 2023

Credit: Salman Khan Instagram

सलमान खान फैंस के फेवरेट हैं. एक्टर का मस्तीभरा अंदाज देखकर फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं, लेकिन अब एक्टर के नए वीडियो ने फैंस को परेशान कर दिया है. 

सलमान को क्या हुआ?

दरअसल, सलमान खान ने बीते दिनों नई दिल्ली में टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट के पोते की बर्थडे पार्टी में रंग जमाया. पार्टी में एक्टर जमकर नाचे. 

पहले ऐसी खबरें थीं सलमान ने किसी शादी में परफॉर्म किया है, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि एक्टर ने बर्थडे पार्टी में लोगों को एंटरटेन किया.

पार्टी से सलमान के कई डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सलमान अपने हिट गानों पर झूमते नजर आए.

एक्टर का डांस देखने के बाद दबंग खान के फैंस खुश होने के बजाए चिंतित हो गए. 

कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो में सलमान बीमार लग रहे हैं. उनकी हेल्थ पूरी तरह से ठीक नहीं लग रही.  

यूजर्स का कहना है कि सलमान के चेहरे की रंगत उड़ गई है. उनके चेहरे पर मायूसी और उदासी दिख रही है. डांस करते हुए वो काफी थके हुए भी लगे. 

एक यूजर ने लिखा- भाई के लिए दुआ करो. भाई बीमार लग रहे हैं. एक दूसरे यूजर ने दावा किया- सलमान को हेल्थ इश्यूज हैं. वो यूएसए भी गए थे. उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा.

एक और यूजर ने लिखा- सलमान थके हुए और अनहेल्दी लग रहे हैं. आशा करता हूं वो ठीक हैं.

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ कटरीना भी होंगी. इसके अलावा वो बिग बॉस 17 होस्ट करते भी दिखेंगे.