भाई की बदनामी का बदला लेंगी फलक नाज? सलमान के सामने कही दिल की बात 

17  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का शानदार आगाज हो चुका है. टेलीविजन एक्ट्रेस फलक नाज घर में एंट्री लेने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. 

शीजान की बदनामी का बदला लेंगी फलक? 

फलक ने बताया कि बचपन से वो डांसर बनना चाहती थीं. सरोज खान से उन्होंने डांस सीखा और उनके कहने पर वो मुंबई आईं. 

एक्ट्रेस कहती हैं, '23 दिसंबर से पहले उनकी पहचान थी. पर शीजान और तुनिषा शर्मा केस के बाद लोग उन्हें शीजान की बहन के तौर पर जानने लगे.'

'वो शो में अपनी खोई पहचान पाने आई हैं. बिग बॉस ओटीटी के मंच पर जनता की आवाज बनकर बैठे अजय जडेजा, सनी लियोनी और पूजा भट्ट उनसे काफी इंप्रेस नजर आए.'

फलक से पूछा गया कि क्या वो भाई के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेंगी. जिन लोगों ने शीजान को फंसाने की कोशिश की, उनके खिलाफ एक्शन लेने का प्लान है? 

इस पर उन्होंने कहा कि 'नहीं मुझे किसी से कोई बदला नहीं लेना है. जिसने जो गलत किया है उसकी सजा रब डिसाइड करेगा.' 

फलक की बात सुनकर पूजा भट्ट इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा कि आप जिस तरह फैमिली के लिए हिम्मत से लड़ी हैं, उसके लिए आपको सलाम.