03 March, 2022

अपना ही डांस स्टेप न कर पाए सलमान! हुए ट्रोल

सलमान खान का द-बैंग टूर (दुबई) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है.

Pic credit:beingsalmankhan

इस दौरान सलमान को स्टेज पर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े  के साथ डांस करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.

Pic credit:beingsalmankhan

दरअसल दबंग खान पूजा के साथ अपनी ही फिल्म किक के गाने जुम्मे की रात का हुक स्टेप करने की कोशिश कर रहे थे.

Pic credit:beingsalmankhan

इस दौरान वह डांस का हुक स्टेप भूलते हुए दिखे.

Video credit:Social media

दबंग खान की इस क्लिप पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं. 

Video credit:Social media

कई यूजर्स कह रहे हैं कि सलमान जिस तरह पूजा की छोटी स्कर्ट को टच करते दिख रहे हैं वो सच में भद्दा लग रहा है.

Pic credit:beingsalmankhan

इंटरनेट पर सलमान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनसे निराश नजर आ रहे हैं.

Pic credit:beingsalmankhan


इसके अलावा सलमान को दिशा पाटनी संग डांस करने को लेकर भी ट्रोल किया गया.

Pic credit:Social media


यहां नेटिज़न्स ने उन्हें उनकी उम्र के अंतर के लिए ट्रोल किया है. 

Video credit:Social media
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More