सलमान खान का द-बैंग टूर (दुबई) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है.
इस दौरान सलमान को स्टेज पर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ डांस करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल दबंग खान पूजा के साथ अपनी ही फिल्म किक के गाने जुम्मे की रात का हुक स्टेप करने की कोशिश कर रहे थे.
इस दौरान वह डांस का हुक स्टेप भूलते हुए दिखे.
दबंग खान की इस क्लिप पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं.
कई यूजर्स कह रहे हैं कि सलमान जिस तरह पूजा की छोटी स्कर्ट को टच करते दिख रहे हैं वो सच में भद्दा लग रहा है.
इंटरनेट पर सलमान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनसे निराश नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा सलमान को दिशा पाटनी संग डांस करने को लेकर भी ट्रोल किया गया.
यहां नेटिज़न्स ने उन्हें उनकी उम्र के अंतर के लिए ट्रोल किया है.