सलमान की सुरक्षा में चूक! एक्टर के करीब पहुंचा अनजान शख्स, बॉडीगार्ड ने पकड़ा

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है. सलमान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है.

सलमान की सिक्योरिटी में चूक

हाल ही में सलमान, अपने बेस्ट फ्रेंड आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर पहुंचे थे. यहां उनकी सिक्योरिटी में भारी चूक देखी गई.

इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान को थिएटर से बाहर निकलते देखा जा सकता है. वो आमिर के बड़े मेरे जुनैद को अलविदा कहते हैं कि तभी एक शख्स उनके पास जाने की कोशिश करता है.

ये शख्स सलमान खान से कुछ कदम की ही दूरी पर था. इसपर ध्यान देने के बाद एक्टर के बॉडीगार्ड्स और सिक्योरिटी पर्सनल ने उसे पकड़ा और अपने साथ ले गए.

'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर आमिर खान और सलमान खान को मस्तीभरे अंदाज में देखा गया था. सलमान ने मजाक करते हुए कहा था कि ये फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी.

आमिर खान और सलमान खान की मस्तीभरी कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोस्त को सपोर्ट करने में एक्टर ने कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने पिक्चर की तारीफ भई की.

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा ने काम किया है. फिल्म में कई स्पेशली एबल्ड बच्चों ने दमदार परफॉरमेंस दी है.