8 Jan
Credit: Somy Ali
90 के दशक में एक्ट्रेस सोमी अली का नाम सलमान खान संग जुड़ा था. कई बार सोमी ने सलमान को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान भी दिए.
अब लगता है एक फिर वो सुर्खियों में आना चाह रही हैं. सोमी ने बताया कि वो बच्चा गोद ले रही हैं. सोमी ने अबतक शादी नहीं की है.
मां के कहने के बाद सोमी ने बच्चा गोद लेने का सोचा. IANS संग बातचीत में सोमी ने बताया कि वो इंडिया से बच्चा गोद ले रही हैं.
सोमी ने कहा- इंडिया के एक गांव से मैं बच्चे को गोद ले रही हूं. उसका नाम मैं मलाला अली रखूंगी. वो हिंदी की फिल्में देखेगी और उसका अपना क्रश होगा.
सोमी का जन्म कराची, पाकिस्तान में हुआ था. जब सोमी 9 साल की थीं तो पेरेंट्स के साथ फ्लोरिडा शिफ्ट हो गई थीं. इसके बाद कई हिंदी फिल्मों में ये नजर आईं.
सोमी के ग्रैंडपेरेंट्स, इंडिया से ताल्लुक रखते हैं. 8 साल सोमी बॉम्बे में रहीं. फिर वो मयामी वापस लौट आईं. जब सोमी सिर्फ 24 साल की थीं.
विदेश में रहकर सोमी ने पढ़ाई की. जो डिग्री ले सकती थीं, वो ली. सोमी की मां इराक से हैं. पर उन्हें हिंदी फिल्में देखना काफी पसंद है.