सलमान पर मंडरा रहा खतरा, EX गर्लफ्रेंड ने बिश्‍नोई हेड से मांगी माफी, बोली- मेरे दुश्मन को...  

11 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग को करीब 1 महीना बीत चुका है. लेकिन एक्टर का परिवार और उनके तमाम फैंस को अभी भी उनकी सेफ्टी की चिंता सता रही है. 

Ex गर्लफ्रेंड को हुई सलमान की चिंता

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को पहले से भी ज्यादा टाइट कर दिया गया है.

लेकिन अब इस पूरे मामले के करीब 1 महीने के बाद दबंग खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इसपर रिएक्ट किया है.

सोमी अली ने बताया कि वो इस पूरे इंसीटेंड से शॉक्ड में हैं. HT संग बातचीत में सोमी अली ने कहा- सलमान के साथ जो हो रहा है, मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ कभी मेरे किसी दुश्मन के साथ भी हो. 

वो जिस चीज से गुजरे हैं, वो कोई डिजर्व नहीं करता. मेरी दुआएं उनके साथ हैं.

मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा किसी के भी साथ हो...फिर चाहें वो सलमान खान हों, शाहरुख खान हों या फिर मेरा कोई पड़ोसी. 

मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को किसी भी तरह की तकलीफ या दर्द झेलना पड़े. मैं उन्हें गुड लक विश करती हूं. मुझे और मेरी मां को जब इस हादसे के बारे में पता चला, तो हमें बड़ा झटका लगा था.

सोमी ने आगे कहा- कोई परफेक्ट नहीं होता. हर किसी से गलती होती है. लेकिन किसी को मारने की कोशिश करके, गोलियां चलाकर आप अपनी लिमिट क्रॉस कर रहे हैं.

वो घटना कई साल पहले1998 में हुई थी. तब सलमान बहुत छोटे थे. मैं बिश्नोई समाज से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें.

सोमी अली ने सलमान के बदले बिश्‍नोई समाज से माफी भी मांगी. उन्‍होंने कहा- अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं. उन्हें माफ कर दें

सोमी अली की बात करें तो वो पाकिस्तान-अमेरिकन बेस्ड एक्ट्रेस हैं. सोमी और सलमान लगभग 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था.

सलमान संग ब्रेकअप के बाद सोमी ने हिंदी सिनेमा से दूसी बना ली. वो अक्सर सलमान पर वार करती नजर आती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक्टर की सलामती की दुआ की है.