6 Jan, 2023
46 की उम्र में सुपरफिट है सलमान की Ex गर्लफ्रेंड, इतना बदला लुक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली चर्चा में बनी हुई हैं. 46 साल की उम्र में भी वे स्टनिंग दिखती हैं.
सोमी की फिटनेस और खूबसूरती को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.
सोमी अली चाहे बॉलीवुड से दूर हैं मगर अपनी फिटनेस और लुक्स का वे पूरा ध्यान रखती हैं. सोमी ग्लैमरस लगती हैं.
सोमी अली का लुक बीते सालों में काफी बदला है. अब वे पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.
स्टाइल के मामले में भी सोमी किसी से कम नहीं हैं. उनका स्वैग जबरदस्त है.
सोमी अली की इंस्टा पर फोटोज देखेंगे तो पाएंगे कि वे बढ़ती उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.
सोमी इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी एक से बढ़कर एक किलर फोटोज शेयर करती हैं.
सोमी स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती हैं. उनकी तस्वीरें इसका सबूत हैं.
सोमी ने सालों पहले बॉलीवुड छोड़ दिया था. वे NGO नो मोर टियर्स चलाती हैं.
ये भी देखें
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए
महाकुंभ से वायरल हुईं तान्या कमाती हैं करोड़ों, गरीब लड़के को बनाएंगी दूल्हा, बोलीं- नियति...