सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड का 63 की उम्र में जलवा, डीप नेक ड्रेस में ढाया कहर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

28 अगस्त 2023

63 साल की संगीता बिजलानी का नाम जब सलमान खान संग यंग एज में जुड़ा था तो फैन्स के बीच हलचल मच गई थी.

उम्र को मात देती हैं संगीता

नौबत दोनों के शादी करने तक पर आ गई थी. कार्ड भी बंट गए थे, पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था.

एंड मोमेंट पर दोनों की शादी टूट गई और ये अलग हो गए. आज संगीता और सलमान दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. अक्सर ही इन्हें साथ में स्पॉट भी किया जाता है. 

हाल ही में संगीता बिजलानी को एक इवेंट में देखा गया. पेस्टल पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. 

डीप नेक इस ड्रेस में बीड्स लगी थीं. न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और खुले बालों में संगीता नजर आईं.

संगीता को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह 63 साल की हैं. इतनी फिट कि कोई भी उन्हें एक नजर में देखकर दिल हार बैठे. 

फैन्स, एक्ट्रेस के लुक्स पर फिदा हो रहे थे. संगीता वाकई में ड्रेस में कहर ढा रही थीं.

एक फैन ने उन्हें देखकर लिखा- उम्र सिर्फ एक नंबर ही है, यह संगीता प्रूव करती हैं.

वहीं, कुछ लोग सलमान को याद कर रहे थे. उनका कहना था कि संगीता के साथ सलमान इस इवेंट में क्यों नहीं आए.