बिग बॉस ओटीटी 2 का नया सीजन सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में शो से जुड़ी कई बातें शेयर की.
बिग बॉस ने नहीं मानी सलमान की बात
इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि उन्होंने मेकर्स से किसी सिफारिश की थी. पर मेकर्स ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद उन्होंने मेकर्स से किसी के लिए भी कहना बंद कर दिया.
सलमान ने कहा, 'कोई राजनेता हो, अभिनेता हो या किसी दूसरी फील्ड का ही क्यों ना हो. मुझे हर फील्ड के लोगों का फोन आता है. कहते हैं बिग बॉस उनके लिए अच्छा मंच है.'
'इसलिए वो इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं. पर वो ये समझने की कोशिश नहीं करते हैं कि ये डिसीजन मेरे हाथ में नहीं है. फैसला शीतल, मनीषा और एंडेमोल और कलर्स के हाथों में है.'
उनका कहना है कि लोग उनसे परेशान रहते हैं, क्योंकि वो उनकी सिफारिश नहीं करते है और इस वजह से उनका काम नहीं हो पाता है.
सलमान कहते हैं, 'एक सीजन के दौरान उन्होंने किसी की सिफारिश की थी. पर मेकर्स ने उनके कहने पर कंटेस्टेंट को कॉल नहीं की.'
'मेकर्स को जब ठीक लगा, तभी उन्होंने कॉल करके उस कंटेस्टेंट को बुलाया.'
सलमान ने क्लीयर कर दिया है कि घर में आने वाले कंटेस्टेंट को मेकर्स की ओर से खुद कॉल जाता है ना कि सलमान के कहने पर किसी को एंट्री मिलती है.