ढोल-नगाड़ों की गूंज में सलमान ने किया बाप्पा को विदा, बहन अर्पिता संग झूमे एक्टर

29 Aug 2025

Photo: Instagram @manav.manglani

बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी का त्योहार इन दिनों पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने परिवार के साथ गणपति बाप्पा का स्वागत किया.

सलमान ने किया विदा

Photo: Screengrab

हर साल की तरह इस साल भी सलमान की बहन अर्पिता शर्मा के घर बप्पा आए. बुधवार शाम के वक्त उनके घर पर आरती हुई जहां पूरा परिवार एक-साथ जुड़ा और भगवान की भक्ती में लीन होता नजर आया. 

Photo: Screengrab

सलमान के माता-पिता, भाई-बहन और करीबी दोस्तों ने इस खास मौके पर बाप्पा का आशीर्वाद लिया. अब गुरुवार की शाम सुपरस्टार ने अपनी बहन के साथ मिलकर गणपति का विसर्जन किया.

Photo: Screengrab

अर्पिता और आयुष शर्मा के गणपति विसर्जन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रही जिसमें सलमान धूम-धाम से बाप्पा को विदा करते नजर आ रहे थे. 

Photo: Instagram @manav.manglani

उनके साथ उनके दोनों भतीजे अरहान और निर्वाण खान भी नजर आए. सलमान इस दौरान अपनी भांजी के साथ भी नाचते झूमते दिखे. उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल भी थे.

Video: Instagram @manav.manglani

फैंस सलमान को अपने परिवार संग बेफिक्र देखकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. उन्हें सुपरस्टार को गणपति बाप्पा का इस तरह से विसर्जन करता देखना काफी पसंद आया है.

Photo: Instagram @manav.manglani

बात करें सलमान के प्रोजेक्ट्स की, तो एक्टर जल्द 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं. उनकी फिल्म लेह लद्दाख में शूट होनी है जिसकी तैयारी काफी समय से चल रही है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan