7 MARCH 2024
Credit: Instagram
बीती रात जामनगर में फिर से सितारों का मेला सजा. रिलायंस परिवार के लिए अनंत-राधिका का एक्सटेंडेड प्री-वेडिंग बैश रखा गया.
इस फंक्शन की शान सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अरिजीत सिंह बने. सभी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुए.
सलमान और शाहरुख का स्वैग एक बार फिर स्टेज पर दिखा. किंग खान का ह्यूमरस साइड दिखा. उन्होंने गुजराती में रिलायंस परिवार का हाल पूछा.
शाहरुख ने कहा- जामनगर, तबियत एकदम तबलातोड़ छे ने? तम लोको ए जामी लिधू के नहीं? तम लोगो बाउ सारू लागे छे. क्योंकि मैं शाहरुख हूं, मुझे यहां महिलाएं ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.''
वहीं दबंग खान सलमान खान का भी जलवा दिखा. उन्होंने अपने हिट गानों तेरी मेरी प्रेम कहानी, तेरे मस्त मस्त दो नैन, जग घुमैया, चांद छुपा बादल में पर डांस किया.
एक्टर की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस पर हूटिंग होने लगी. सभी दबंग खान को चियरअप करने लगे. सलमान के डांसिंग वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
परफॉर्मेंस के बाद सलमान ने अपने फैंस संग फोटो भी क्लिक कराईं. एक्टर की जामनगर की परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं.
इससे पहले 1-3 मार्च को जामनगर में तीनों खान्स ने धूम मचाई थी. सभी ने स्टेज पर नाटू नाटू गाने पर डांस किया था. रामचरण ने सभी को स्टेप्स सिखाए थे.