13 April, 2023 Source - Instagram 

कपिल शर्मा शो पर पहुंचे 'मालिक' सलमान खान, स्टेज पर किया टॉवल डांस

कपिल के शो पर सलमान 

'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज से पहले सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. सलमान इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं. 


अब सलमान 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोड्यूसर हैं, तो जब भी एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वहां जाते हैं, उन्हें मालिक कह कर बुलाया जाता है.


कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड की छोटी सी क्लिप भी शेयर की है, जिसमें कॉमेडियन 'जीने के हैं चार दिन' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.


कपिल के गाने से सलमान इतना इंप्रेस हुए कि वो भी उनके साथ गाना गाने लगते हैं. इसके बाद उन्होंने स्टेज पर धमाकेदार डांस भी किया. 


सलमान और कपिल को स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हुए देखकर शहनाज भी आकर ठुमके लगाने लगती हैं. 


शहनाज ने सिर्फ खुद ही डांस नहीं किया, बल्कि शो पर पहुंचे उनके को-स्टार्स को भी डांस करने के लिए उठाया. 


'किसी का भाई किसी की जान' स्टारकास्ट ने शो को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बाकी की कहानी एपिसोड टेलीकास्ट होने पर पता चल जाएगी. 


 कपिल ने सलमान के सामने 'है सौदा खरा-खरा' और 'ओढ़ ली चुनारिया' गाना भी गाया.


वीडियो देखकर शो के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कमेंट करते हुए हर कोई कह रहा है कि ये एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. 


सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे भी हैं.