सलमान को LIVE देखना चाहते हैं तो खर्च करने होंगे लाखों, दबंग खान आ रहे हैं कोलकाता

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

सलमान खान अपने DA-BANGG टूर के साथ कोलकाता पहुंच रहे हैं. यहां उनके साथ कई स्टार्स परफॉर्म करते नजर आएंगे.

सलमान को लाइव देखना है?

रिपोर्ट- अनिर्बान सिन्हा रॉय

इस लाइव शो में सलमान खान और दूसरे स्टार्स को देखने के लिए आपको 699 से लेकर 40 हजार और 3 लाख तक का खर्च करना पड़ सकता है.

सलमान खान के DA-BANGG टूर के कोलकाता शो में आपको PWD गैलरी में बैठने के लिए 699 से 1250 रुपये तक देने होंगे.

इसके बाद आता है भाईजान जोन जिसकी कीमत 1500 और 3000 रुपये है. रेडी और दबंग जोन की टिकट 12 और 40 हजार रुपये की हैं.

शो के लाउन्ज में बैठने के लिए आपको 2 और 3 लाख रुपये के टिकट खरीदने होंगे.

जाहिर है कि सलमान खान जैसे बड़े स्टार को सामने देखना सस्ता तो नहीं होने वाला था.

शनिवार 13 मई को कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब में DA-BANGG कॉन्सर्ट होने वाला है. यहां सलमान खान धमाल मचाते दिखेंगे.

शो में सुपरस्टार के साथ प्रभुदेवा, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नांडिस और मनीष पॉल होंगे. 

तो क्या आप सुपरस्टार सलमान खान को लाइव देखने के लिए तैयार हैं?