सलमान ने चोरी किया बांग्लादेशी एक्टर का लुक, सामने आया वीड‍ियो, सिकंदर हुए ट्रोल

21 MARCH

Credit: Instagram

सलमान खान ईद पर सिकंदर लेकर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म रिलीज से पहले चर्चा में है. भाईजान के लुक्स से लेकर उनका एक्शन, सब वायरल हो रहा है.

सलमान ने किसे किया कॉपी?

मूवी का एक गाना है जोहरा जबीं, इसमें उन्होंने ब्लैक पठानी सूट पहना है. इस सूट में वो सुपर हैंडसम लग रहे हैं. ये पठानी सूट मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में है.

लेकिन अब इसी पठानी सूट पर मुद्दा हो गया है. इंटरनेट पर दावा है सलमान ने बांग्लादेशी सुपरस्टार साकिब खान का लुक कॉपी किया है. जानते हैं पूरा माजरा.

साकिब की 2023 में फिल्म आई थी प्रियोतमा. इसमें ईद सेलिब्रेशन दिखाते हुए गाना था 'कुर्बानी कुर्बानी'. जिसे साकिब पर फिल्माया गया था.

उस वक्त ये सॉन्ग सुपर डुपर हिट हुआ था. साकिब ने इस गाने में जो पठानी सूट पहना है वो काफी हद तक सलमान के 'जोहरा जबीं' सॉन्ग में पहने पठानी सूट से मिलता है.

दोनों का कलर ब्लैक है, कॉलर नेक है. नेक और शोल्डर एरिया में पूरी तरह से सिल्वर थ्रेडवर्क से कारीगरी की गई है. दोनों सूट में हुआ डिजाइन भी काफी सेम है.

सलमान और साबिक के लुक का कोलाज वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर यूजर्स ने दबंग खान को ट्रोल किया है. एक ने लिखा- कोई और नहीं मिला तो बांग्लादेशी हीरो को ही कॉपी कर लिया.

दूसरे ने लिखा- इन्होंने सोचा बांग्लादेशी हीरो को कॉपी करेंगे तो किसी को पता नहीं चलेगा. साबिक का ये सॉन्ग 2023 में आया था, इसलिए उनके सलमान को कॉपी करने का सवाल नहीं बनता.

कई लोगों का मानना है सलमान और साबिक दोनों के गानों का म्यूजिक भी कहीं कहीं थोड़ा सेम लगता है. वहीं ट्रोलिंग के बीच भाईजान के फैंस उन्हें डिफेंड करते दिखे.

साकिब की बात करें तो वो बांग्लादेशी एक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर हैं. बांग्लादेशी बंगाली फिल्मों में नजर आते हैं. वो बांग्लादेशी इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर्स में गिने जाते हैं.

अपने 2 दशक के करियर में उन्होंने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. इन दिनों साबिक अपकमिंग फिल्म बर्बाद को लेकर सुर्खियों में हैं.

वहीं सिंकदर मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में एक्टर की जोड़ी रश्मिका मंदाना संग बनी है. इसके गाने चार्टबीट पर ट्रेंड कर रहे हैं.