फोटोज- इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का जलवा सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है. एक्टर होने के साथ सलमान एक बड़े प्रोड्यूसर भी हैं.
सलमान खान का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम SKF (Salman Khan Films) है. सलमान खान अब तक कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, रेस 3 शामिल हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के दबंग खान और उनकी कंपनी SKF के नाम पर इन दिनों कुछ फर्जी एजेंट्स लोगों को ठग रहे हैं. एक्टर ने अपने फैंस को अब ऐसे एजेंट्स से सतर्क रहने की अपील की है.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऑफिशिल स्टेटमेंट जारी करके कहा कि उन्होंने किसी भी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है, जो लोग उनके नाम पर लोगों को कास्ट कर रहे हैं उनसे दूर रहें.
स्टेटमेंट में एक्टर ने लिखा- सलमान खान या सलमान खान फिल्म्स इन दिनों किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं.
'हमने अपनी किसी भी फ्यूचर फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है. इसलिए हमारे नाम पर मिले किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा न करें. '
'अगर कोई भी सलमान खान या फिर SKF के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.'
सलमान के इस पोस्ट पर फैंस दबंग खान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं.
सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे हैं. एक्टर जल्द ही टाइगर -3 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना लीड हीरोइन होंगी.