सलमान ने संगीता बिजलानी को किया था चीट, पकड़े गए रंगे हाथ, एक्स गर्लफ्रेंड का दावा

16 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान आज भले ही बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं लेकिन एक समय था जब उनके भी रिलेशनशिप के चर्चे हुआ करते थे. सलमान ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट किया था. दोनों की शादी की खबरें भी आई थीं.

सलमान ने की थी चीटिंग?

बताया जाता है कि संगीता और सलमान की शादी के कार्ड भी छप गए थे. लेकिन फिर ये शादी कैंसिल हो गई. अब सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इसके पीछे का कारण बताया है.

सोमी अली ने दावा किया है कि सलमान ने संगीता पर चीट किया था और वो रंगे हाथों पकड़े भी गए थे, इसीलिए कपल की शादी टूटी थी. वो सोमी ही थी जिनके साथ सलमान को पकड़ा गया था.

एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा, 'उनकी शादी के कार्ड छप गए थे. लेकिन संगीता ने सलमान को मेरे अपार्टमेंट में रंगे हाथ पकड़ लिया था. जो सलमान ने संगीता के साथ किया, वो ही मेरे साथ भी हुआ.'

सोमी अली ने कहा कि यही कर्मा है. जब वो बड़ी हुईं तब उन्हें ये बात समझ आई थी. सोमी ने ये भी कहा कि प्यार के नाम पर सलमान उन्हें एब्यूज भी करते थे.

ये पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान को लेकर बात की हो. वो पहले भी एक्टर को महिलाओं को प्रताड़ित करने वाला बता चुकी हैं. साथ ही अपने रिश्ते के काले सच से पर्दा उठा चुकी हैं.

सोमी अली का कहना है कि उन्हें शुरुआत में सलमान खान पर क्रश हुआ करता था. वो मुंबई अपना एक्टिंग करियर बनाने आई थीं. लेकिन उनके साथ काफी खराब चीजें हुईं.