200 करोड़ में बनी सिकंदर, सलमान को मिले करोड़ों, रश्मिका की फीस सुन चौंकेंगे!

25 Mar 2025

Credit: Instagram

सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है. 

कौन ले रहा कितनी फीस?

'सिकंदर' की स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी जबरदस्त बज बना हुआ है. तो आइए फिल्म रिलीज से पहले जानते हैं कि 'सिकंदर' के लिए किसने कितनी फीस ली है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं, सलमान की फीस को लेकर ऐसी चर्चा है कि उन्होंने फिल्म के बजट की आधी से ज्यादा फीस ली है. 

फिल्म का बजट जहां 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है तो वहीं ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 'सिकंदर' के लिए सलमान ने 120 रुपये चार्ज किए हैं. वो फिल्म की कमाई में प्रॉफिट भी शेयर करेंगे.  

Filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की लीड हीरोइन रश्मिका मंदाना को सलमान के मुकाबले काफी कम फीस मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना को 5 करोड़ रुपये फीस मिली है. 

'सिकंदर' की दूसरी लीड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

एक्टर शरमन जोशी की फीस 75 लाख रुपये बताई जा रही है. प्रतीक बब्बर की फीस 60 लाख रुपये बताई जा रही है. 

बता दें कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'सिकंदर' को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है.