23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिवार संग धूमधाम से सलमान ने मनाई ईद, मां सलमा पर लुटाया प्यार, Inside Photos

सलमान खान की ईद

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर ईद की पार्टी रखी थी. इसमें बॉलीवुड के भाईजान ने अपने स्वैग के साथ एंट्री की.

ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस पहले सलमान खान काफी कूल लुक में पार्टी में पहुंचे थे. यहां उन्होंने दोस्तों के साथ-साथ परिवार संग भी मस्ती की.

लेकिन पार्टी से पहले सलमान ने अपने परिवार संग प्राइवेट सेलिब्रेशन किया था. इसकी इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं. तस्वीरों में उन्हें मां पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है.

सलमान की बहन अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए हैं. इनमें उनकी मां सलमा खान, पिता सलीम खान और सौतेली मां हेलेन को देखा जा सकता है.

इसके अलावा तस्वीर में अर्पिता का परिवार, बड़ी बहन अलवीरा और उनके पति अतुल अग्निहोत्री, बड़े भाई अरबाज, सलमान और सोहेल नजर आ रहे हैं.

पार्टी में सोहेल के दोनों बेटे और अर्पिता के दोनों बच्चों को देखा जा सकता है. जबकि अरबाज के बेटे अरहान खान और अलवीरा के बच्चे यहां नहीं दिखे.

फोटोज से साफ है कि सलमान खान और उनके परिवार ने काफी बढ़िया ईद सेलिब्रेट की थी. शाम को सभी पार्टी में साथ एन्जॉय करने पहुंचे थे.

ईद 2023 पर सलमान ने फैंस को ईदी भी दी है. उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' थिएटर्स में छाई हुई है.