सलमान पर फिदा थीं करीना, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ा पोस्टर, भाईजान बोले- गद्दारी की...

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

करीना एक वक्त पर सलमान खान की जबरदस्त फैन थीं. उन्हें वो इतने पसंद थे कि बाथरूम की दीवार पर उनका पोस्टर लगाया हुआ था. 

बाथरूम में लगाया सलमान का पोस्टर

इस किस्से को एक्टर ने अपने एक शो के दौरान बताया था. सलमान ने करीना की नकल करते हुए पूरी बात बताई और उन्हें गद्दार तक कहा. 

सलमान बोले- मैं आपको इनकी गद्दारी का एक किस्सा सुनाता हूं. जो इन्होंने मेरे साथ किया है और आकर मुझे खुद बताया भी है. 

जब मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी. और फिर मैं इनकी बड़ी बहन करिश्मा के साथ पिक्चर कर रहा था, जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप है. 

तो इन्होंने मुझे बताया कि इनकी छोटी बहन बेबो के बाथरूम में एक बड़ा सा पोस्टर है, मेरा. तो मैं बड़ा खुश हो गया कि यार चलो कहीं तो है. 

उसके दो या तीन महीने बाद एक और पिक्चर रिलीज हुई आशिकी. मेरा पोस्टर उतारा नहीं गया, फाड़ा गया और राहुल रॉय का पोस्टर लगाया गया. 

और फिर ये आकर मुझे बता भी देती है कि सलमान अब तुम्हारा पोस्टर वहां नहीं है, अब राहुल रॉय का पोस्टर लगा है. 

इस पूरी बातचीत के दौरान वहां करिश्मा भी मौजूद रहीं. सलमान ने उनकी नकल करते हुए ये पूरा किस्सा सुनाया. 

बात करें वर्कफ्रंट की तो, करिश्मा इन दिनों पर्दे से दूर हैं. करीना की जल्द ही जाने जान सीरीज आने वाली है. वहीं सलमान टाइगर 3 में बिजी हैं.