आयुष शर्मा को बॉलीवुड में डेब्यू किए 5 साल बीत चुके हैं. उनकी पहली फिल्म पत्नी अर्पिता शर्मा के भाई सलमान खान के बैनर तले बनी थी.
Credit: Ayush Sharma Instagram
इस मौके पर आयुष ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बहनोई सलमान और बाकी टीम को शुक्रियाअदा किया. साथ ही बताया कि वो पहली बार कितना घबराए थे.
Credit: Ayush Sharma Instagram
आयुष ने लिखा- तो मैंने आज इंडस्ट्री में 5 साल पूरे कर लिए. 5 अक्टूबर 2018 को लवयात्री रिलीज हुई और वाह क्या यात्रा रही है.
Credit: Ayush Sharma Instagram
किसी ने ठीक ही कहा है कि आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है, हिट और फ्लॉप होती रहेगी लेकिन पहली फिल्म में काम करने के एहसास के करीब कुछ भी नहीं है.
Credit: Ayush Sharma Instagram
पहली बार कैमरे का सामना करने की घबराहट, शुक्रवार को थिएटर से पहली प्रतिक्रिया का इंतजार करना. इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी.
Credit: Ayush Sharma Instagram
आयुष ने सलमान को थैक्यू करते हुए लिखा- आपका शुक्रिया जो आपने तीन न्यूकमर्स पर भरोसा किया. हमने सचमुच अपने तरीके से बड़े पर्दे पर डांस किया.
Credit: Ayush Sharma Instagram
आयुष ने डायरेक्टर को थैंक्यू कहते हुए लिखा- मेरी पहली परीक्षा में एक प्रोफेसर की तरह मुझे गाइड करने और सुल्तान के सेट पर बहुत सख्त फर्स्ट एडी से आप बड़े भाई बन गए.
Credit: Ayush Sharma Instagram
5 साल हो गए हैं और अभी भी लोग मुझे "चोगाड़ा बॉय" के रूप में याद करते हैं. जैसे-जैसे आप फिल्मों में अधिक काम करते रहते हैं, ऐसी कई चीजें होती हैं जिनकी आपको आदत हो जाती है.
Credit: Ayush Sharma Instagram
लवयात्री फिल्म में आयुष के साथ वरीना हुसैन भी लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसके गाने आज भी हिट हैं.
Credit: Ayush Sharma Instagram