बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में हैं.
सलमान के जीजा को क्या हुआ?
फिल्म के लिए उन्हें काफी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सरप्राइज करने वाला है.
ये वीडियो 'रुसलान' फिल्म के सेट का है. पहाड़ों पर आयुष एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उनके चेहरे पर खून है. एक्सरसाइज करते हुए आयुष की सांसें फूल गईं, लेकिन फिर भी वो इसे पूरा करके ही रुके.
वीडियो में एक्टर अपने सिक्स पैक भी फ्लॉन्ट करते हुए दिखे.
फिल्म के लिए आयुष की मेहनत देखकर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें बॉडी से ज्यादा एक्टिंग पर फोकस करने के लिए कह रहे हैं.
बता दें कि आयुष ने 2018 में 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'अंतिम' में देखा गया. हालांकि, दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं.
वहीं अब फैंस को उनकी मूवी 'रुसलान' से उम्मीदें हैं. फिल्म की रिलीज डेट अब तक रिवील नहीं की गई है.