सलमान खान के स्टारडम और आलीशान लाइफ से तो वाकिफ होंगे ही. पर क्या उनके बॉडीगार्ड की लग्जरी लाइफस्टाइल, सैलरी की जानकारी है?
शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली सलमान की तरह रिच लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक्टर की सिक्योरिटी के लिए हर महीने 15 लाख के करीब चार्ज करते हैं.
अगर ये फिगर सही है तो, शेरा एक साल के 2 करोड़ तक कमा लेते हैं. ये अमाउंट कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से भी ज्यादा है.
शेरा की खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी है. जिसके वे मालिक हैं. इसके अंडर वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स को मैनेज करते हैं.
शेरा कई महंगी गाड़ियों और सुपरबाइक्स के मालिक हैं. उनके पास महिंद्रा थार, Kawasaki सुपरबाइक, BMW गाड़ी है.
1998 में शेरा को अपने मालिक सलमान की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली थी. तब से लेकर आज तक वे दबंग खान के साथ साये की तरह रहते हैं.
सलमान खान की सिक्योरिटी मैनेज करने से पहले वे हॉलीवुड सेलेब्स को हैंडल करते थे. उन्हें सोहेल ने दबंग खान की सिक्योरिटी का काम सौंपा था.
सलमान से पहले शेरा हॉलीवुड सिंगर Whigfield की सिक्योरिटी देखते थे. 1995 में Keanu Reeves की पार्टी में सलमान की पहली बार शेरा से मुलाकात हुई थी.
1998 से सलमान खान और शेरा का साथ नहीं छूटा है. दोनों के बीच स्पेशल बॉन्ड है. शेरा सलमान खान के लिए उनकी फैमिली की तरह हैं.
मीडिया में खबरें हैं कि सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं.
सलमान की तरह शेरा भी फिटनेस फ्रीक हैं. उन्हें बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक था. जो कि आज भी बरकरार है.