सलमान से कम नहीं बॉडीगार्ड शेरा का टशन, खरीदी इतने करोड़ की कार

29 AUG

Credit: Instagram

सलमान खान देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. वहीं उनके बॉडीगार्ड शेरा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. 

शेरा की रेंज रोवर

शेरा इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली में नया मेंबर ऐड हुआ है. 

शेरा ने 1.4 करोड़ की कीमत वाली लग्जरी कार रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी है. वो इस कीमती गाड़ी के साथ पोज करते दिखे. 

फोटो शेयर कर शेरा ने लिखा- भगवान की कृपा से, हमने अपने परिवार में नए मेंबर का वेलकम किया. 

शेरा के इस पोस्ट पर फैंस समेत राखी सावंत, मुदस्सर खान और कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. 

शेरा लाखों में कमाते हैं, लोग उनके साथ सेल्फी तक लेने की डिमांड करते हैं. इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उनके दोस्त हैं.

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जौली है. वो सलमान की हिफाजत पिछले 18 साल से कर रहे हैं. अब वो एक्टर के लिए फैमिली मेंबर की तरह हैं.

शेरा सलमान के बॉडीगार्ड बनने से पहले कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे छोटे रोल्स कर चुके हैं. उनके पिता गाड़ियां रिपेयर करने का वर्कशॉप चलाते थे.

शेरा सलमान के लिए किसी फैमिली मेंबर से कम नहीं हैं. वो हर जगह उनके साथ दिखाई देते हैं. एक्टर भी शेरा को उतनी ही इज्जत देते हैं.