सलमान की सिक्योरिटी इतनी टाइट, आमिर के बेटे तक को नहीं बख्शा, बॉडीगार्ड ने हटाया पीछे

20 June 2025

Credit: Social Media

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है. रिलीज से एक दिन पहले आमिर ने दोस्तों और सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. 

वीडियो हो रहा वायरल

इस स्क्रीनिंग में सलमान खान और शाहरुख खान भी आए थे. पर जब भाईजान इवेंट के लिए रेड कारपेट पर पहुंचे तो वहां, अचानक थोड़ी टेंशन ज्यादा बढ़ गई.

सलमान को रिसीव करने के लिए आमिर ने बेटे जुनैद को भेजा था. जुनैद, सलमान को रिसीव कर ही रहे थे कि बॉडीगार्ड ने उनके सीने पर हाथ रखकर हटाने की कोशिश की.

सलमान भी बेफिक्र थिएटर की ओर चलते चले गए. हालांकि, उन्होंने ये तो कहा कि आराम से, लेकिन जुनैद की ओर सलमान ने एक बार भी नहीं देखा. 

सलमान की सिक्योरिटी इतनी टाइट थी कि जब बॉडीगार्ड जुनैद को हटा रहा था तो वो लगातार कह रहे थे कि भाई, क्या कर रहे हो. 

सोशल मीडिया पर बॉडीगार्ड और जुनैद का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स और ट्रोल्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि सलमान की सिक्योरिटी इतनी टाइट है कि आमिर खान के बेटे तक को ये लोग नहीं बख्श रहे हैं.