1 October 2022 Source - Instagram

कौन है सागर? जिसकी मौत से शॉक्ड हुए सलमान खान

महज 50 साल की उम्र में सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया. 

Source - Instagram

 सागर पांडे को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्टअटैक आया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. 

Source - Instagram

सागर पांडे के निधन से दुखी सलमान खान ने उनके लिये एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. 

Source - Instagram

सलमान खान के बॉडी डबल सागर बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव थे. 

Source - Instagram

सागर के निधन पर आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी ने भी दुख जताया है. रानी तो उनकी शादी कराने का सोच रही थीं.

Source - Instagram

पर अक्सर वो कहां होता है, जो हम सोचते हैं. रानी की ये ख्वाहिश भी अधूरी रह गई. 

Source - Instagram

सलमान की राह पर चलते हुए सागर ने शादी नहीं की थी. पांच भाई होने के बावजूद वो घर का सारा खर्च उठाते थे. 

Source - Instagram

सागर एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके. इसलिये उन्होंने बॉडी डबल को करियर बनाया. 

Source - Instagram

कोरोनाकाल में सागर के पास काम नहीं था. इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. 

Source - Instagram