कचरे के सामान से बना है बिग बॉस हाउस, लेकिन किसी महल से कम नहीं

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बस दो दिन का इंतजार. 17 जून से बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 दस्तक देने जा रहा है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान हैं, जिन्हें कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए देखना मजेदार होगा.

बिग बॉस हाउस की झलक 

खैर ये बाद की बातें हैं. फिलहाल आपको नए बिग बॉस हाउस की झलक दिखा देते हैं, जो बेहद यूनीक स्टाइल में तैयार किया गया है. 

इस साल बिग बॉस ने रिसायकल थीम के तहत अपने घर के डेकोरेशन में उन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया है, जो अमूमन फेंक दिए जाते हैं.

हाउस इंटीरियर की जिम्मेदारी डायरेक्टर व सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने ही संभाली है.

बिग बॉस हाउस का एंट्री गेट काफी लैविश और खूबसूरत है, जिसे देखकर ही घर के अंदर जाने का मन करने लगेगा. 

कंटेस्टेंट्स की लाइफ में अलग-अलग रंग भरने के लिए घर के हॉल को काफी कलरफुल तरीके से सजाया गया है. लिविंग रूम में कई सारी लाइट्स भी लगी हुई हैं, जिससे उसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.

घर की फ्रंट वॉल को एक पेंटिंग से सजाया गया है, जिसे देखकर लगता है कि जैसे कोई आपको लगातार घूर रहा हो. 

मॉर्डन किचन की दीवार पर बिग बॉस की आंख लग हुई. कंटेस्टेंट्स अपने जिगरी यारों के साथ सुकून से गप्पे मार सकें, इसके लिए गार्डन एरिया में फोनबूथ स्टाइल रूम कॉर्नर बनाया गया है. 

रिसायकल थीम पर बना कंटेस्टेंट्स का रूम भी आलीशान होटल जैसा नजर आता है. मतलब इस बार शायद ही कोई कलर होगा, जिसे बिग बॉस ने अपने घर में यूज ना किया हो. 

घर की छोटी-बड़ी हर चीज को एक यूनीक लुक देने की कोशिश की गई है, जिसे देखकर बस जुबान ने Wow निकलने वाला है. 

शो 17 जून से रात 9 बजे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. आप देखने के लिए तैयार हैं ना?