13 जून 2023

में

 सलमान के शो पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की Ex वाइफ की एंट्री, होगा नया ड्रामा?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 जून से JioCinema पर बिग बॉस ओटीटी 2 दस्तक देने वाला है. सलमान खान के शो पर यूट्यूबर से लेकर बड़े-बड़े एक्टर तक नजर आने वाले हैं.

सलमान के शो पर नवाज की Ex वाइफ

बड़े स्टार्स के बीच अब शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की Ex वाइफ आलिया सिद्दीकी का नाम भी जुड़ गया है. शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है. 

प्रोमो में बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट के तौर पर आलिया सिद्दीकी की धुंधली सी झलक शेयर की गई है. 

पिछले काफी समय से वो नवाजुद्दीन संग झगड़े को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. आलिया और नवाज लंबे समय से अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच कानूनी जंग भी छिड़ी हुई है. 

आलिया ने नवाज पर बलात्कार के आरोप लगाए थे. उन्होंने एक्टर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. जवाब में नवाजुद्दीन ने उनपर मानहानि का मुकदमा ठोका था.

आलिया का असली नाम अंजलि किशोर पांडे है. नवाज और आलिया के दो बच्चे हैं. एक बेटी Shora और बेटा Yaani. दोनों की परवरिश आलिया कर रही हैं.

नवाज से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी में नए शख्स की एंट्री हो चुकी है, जिसके साथ वो बेहद खुश हैं. 

वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 में उनकी एंट्री क्या धमाल मचाने वाली है. ये कुछ समय बाद देखने को मिल जाएगा.