WhatsApp Image 2023 06 16 at 6.12.15 PM

वैनिटी वैन की छत पर चढ़े सलमान, बोले- 'बिग बॉस में इस बार जनता है असली बॉस'

AT SVG latest 1

16  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.27 PM 1

सलमान खान बिग बॉस OTT का दूसरा सीजन होस्ट करने के लिए तैयार हैं. 16 जून को शो का लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें सलमान का अलग अंदाज देखने को मिला. 

बिग बॉस OTT 2 लॉन्च 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.28 PM

लॉन्च इवेंट से पहले सलमान जींस, शर्ट और चश्मा लगाकर वैनिटीवैन के सामने पोज देते दिखे. 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.37 PM

फिल्मी अंदाज में वैन की छत पर खड़े होकर उन्होंने टशन भी दिखाया. 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.27 PM

इसमें कोई दोराय नहीं कि सलमान का स्वैग तो दमदार है और वो जिस शो में भी जाते हैं, बड़े-बड़े सेलेब्स की क्लास लगा देते हैं. 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.38 PM

पर एक मिनट रुकिये बॉस. इस बार सलमान ने स्टार्स के एटीट्यूड को ठीक करने का जिम्मा आपको यानि जनता को दिया है. 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.27 PM 2

बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए मेकर्स ने 'इस बार जनता है असली बॉस' टैगलाइन बनाई हुई है. 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.37 PM

इस टैगलाइन से तो ये क्लीयर है कि शो में कौन सही है और कौन गलत, इसका फैसला जनता करने वाली है. 

WhatsApp Image 2023 06 16 at 5.17.35 PM

सलमान खान ने जब से बिग बॉस होस्ट की कमान संभाली है. तब से ये शो टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ते आया है. शो देखने की सबसे बड़ी वजह सलमान हैं. 

salman 1...

अब देखते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान के आने से क्या कमाल होता है. शो 17 जून से जियोसिनेमा पर रात 9 बजे स्ट्रीम होगा.