रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का 15 अक्टूबर को धमाकेदार आगाज होने वाला है. शो का 17वां सीजन भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.
Credit: Instagram
फैंस के बीच रियलिटी शो को लेकर भरपूर एक्साइटमेंट है. लेकिन ये क्या सुन लिया... चर्चा है सलमान खान के शो की TRP को बुरी नजर लगने वाली है.
कई बड़े टीवी शोज और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की पॉपुलैरिटी बिग बॉस की TRP में सेंध लगता सकती है. BB ओटीटी 2 की सफलता के बाद मेकर्स के लिए हिट शो देना चैलेंजिंग होने वाला है.
वर्ल्ड कप की वजह से मेकर्स पहले ही शो पोस्टपोन कर चुके हैं. लेकिन फिर भी क्रिकेट वर्ल्ड कप और बिग बॉस 17 का क्लैश होना तय है.
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर के शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा. वहीं रियलिटी शो बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर को होगा. वर्ल्ड कप के रोमांचक मैचों की वजह से रियलिटी शो को फैंस मिस कर सकते हैं.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द जनरेशन लीप आने वाला है. नए सितारों की एंट्री होगी. टॉप शो में शुमार सीरियल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.
नंबर 1 शो अनुपमा में कई सारे बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं. समर की मौत और अनुपमा-अनुज का सैपरेशन ट्रैक भी आने वाला है. खबरें हैं शो में लीप भी आएगा. इन सभी ट्विस्ट ने फैंस को एक्साइटेड किया हुआ है.
देश का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 भी शुरू होने वाला है. 7 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होगा. सिंगिंग शो की टीआरपी हमेशा हाई रहती है.
इतने तगड़े कॉम्पिटिशन के बीच देखना होगा सलमान का शो कैसे सर्वाइव करता है.