स्टार बनने के लिए घर से भागी, मुंबई में हुई किडनैप, BB कंटेस्टेंट का खुलासा- मैं रोती रही फिर... 

31 March 2024

Credit: Khanzaadi

फेमस सिंगर-रैपर और बिग बॉस फेम खानजादी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंता में हैं. 

खानजादी ने बयां किया दर्द

 Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में खानजादी ने बताया कि उन्हें किसी ने किडनैप कर लिया था. वो लोग उन्हें मारना चाहते थे.

खानजादी बोलीं- मुझे बोला गया था कि बहुत लोग मिलेंगे. भड़काने की कोशिश करेंगे. तो वैसा ही हुआ. मेरा किडनैप भी हो गया था. 

मुझे स्लम एरिया नालासोपारा से किडनैप किया गया था. वो लोग मुझे मारना चाहते थे और फिर किसी तरह मैं जान बचाकर वहां से भागी थी.

मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती. लेकिन बस इतना कहूंगी कि बहुत कुछ हुआ था. लेकिन फिर भी मैंने जिंदगी से हार नहीं मानी थी.

मैं अपने फैसले पर अटल रही कि जो हो जाए मैं मुंबई छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी, क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने अपनी खुशियों, परिवार का बलिदान दिया था.

मुझे पता था कि मुझे इस शहर के तौर तरीकों को अपनाना होगा. मैं चिल्ला-चिल्लाकर रोती थी और खुद से कहती थी कि मैं यहां सर्वाइव करके रहूंगी.

खानजादी आगे बोलीं- मैं समझती हूं कि बहुत सारे लड़के और लड़कियां कई वजहों से अपने घर से भागना चाहते हैं. लेकिन मैं उन्हें सलाह दूंगी कि ऐसा ना करें, क्योंकि ये बहुत मुश्किल है.

हर कोई कंगना रनौत या खानजादी नहीं है. मैं उनसे रिलेट कर सकती हूं, इसलिए ये कह रही हूं. मेरी तरह उन्होंने भी कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था.

लेकिन मुझे कई बार अपने इस फैसले पर पछतावा हुआ है. लेकिन अब मेरी फैमिली को मुझपर गर्व है, इसलिए मैं खुश हूं.

खानजादी की बात करें तो उन्हें बिग बॉस 17 से पहचान मिली है. शो में वो कई बार सलमान संग पंगा लेते हुए भी दिखी थीं.